कैसे पता लगाएं कि ट्रायल रूम में कैमरा है या नहीं



शॉपिंग करना हर महिला को पसंद है। शॉपिंग के समय अक्सर लड़कियां अपने पसंद के कपड़ों को ट्रायल रूम में ट्राई करती है लेकिन यह डर भी लगा रहता है कि कहीं कोई हिडन कैमरा न लगा हो। यह सिचुएशन हर कोई महिला को फेस करनी पड़ती है। अगर हम थोड़ी सी सावधानी बरतें तो इस स्थिति से आसानी से बच सकती है। आज हम आपको बताते है कि कैसे आप पता लगा सकती है कि ट्रायल रूम में कैमरा है या नहीं।
1. रूम की लाइट बंद करें
अगर आपको शक है कि ट्रायल रूम में कैमरा है तो कमरे की लाइट बंद कर लें। लाइट बंद करने के बाद देखें कि कहीं ग्रीन या रेड कलर की लाइट तो नहीं दिख रही।
2. मोबाइल नेटवर्क
ट्रायल रूम में जाकर हमेशा अपने फोन का नैटवर्क चैक करें। हिडन कैमरा होने पर मोबाइल नेटवर्क काम नहीं करता। वैसे मोबाइल नैटवर्क न आने के अन्य भी कारण हो सकते है।
3. फोटो क्लिक करें
अगर आपको लगता है कि ट्रायल रूम में कैमरा है तो अपने फोन से फोटो क्लिक करें। अगर फोटो क्लिक करते वक्त इरीटेटिंग आवाज आएं तो समझ ले कि रूम में कैमरा है।
4. शीशे के पीछे
आजकल एेसे शीशे भी आने लगे है जिनमें कैमरा लगाया जा सकता है। एेसे में शीशे पर उंगली रखकर देखें, अगर उंगली के बीच में गैप नहीं रहता और वे जुड़ी रहती है तो एेसे में शीशे के पीछे कैमरा हो सकता है।
5. फोन में एप डाउनलोड करें
हिडन कैमरे का पता लगाने के लिए स्मार्टफोन में बॉडीगार्ड नाम का एप डाउनलोड करें। इस एप को ऑन करके ट्रायल रूम में घुमाएं। अगर लाल रंग का निशान दिखें तो इसका मतलब है कि रूम में कैमरा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Top 30 Relationship shayari Image

Top Hindi suvichar wallpaper 2018

Top hindi shayari for life