प्रदूषण के असर को करना है बेअसर तो पिएं सिर्फ नींबू पानी

Delhi में फैला प्रदूषण लोगों को बीमार कर रहा है और ऐसे में अगर शरीर को इंफेक्शन से बचाना है तो डाइट में कुछ herbal या home made चीजें होनी चाहिए जिससे आपके शरीर को फायदा होगा।
नींबू एक ऐसा ही Anti-Biotic है, जो शरीर से गंदगी को बाहर करता है और आपके शरीर को fresh रखता हैं। डॉक्टरों का कहना है कि Smog भले ही हट जाए लेकिन प्रदूषण का असर एकदम से खत्म नहीं होगा। शरीर पर जो इसके नकारात्मक प्रभाव पड़े हैं, उनको दूर करने के लिए नींबू पानी पीना चाहिए। नमक या कुछ और मिलाए बिना, सादे पानी में नीबू निचोड़ कर पिना ज्यादा फायदेमंद होता हैं।
वैसे सुबह उठकर नींबू पानी पीने के और भी फायदे हैं-
- सुबह उठकर एक ग्लास नींबू पानी पीने से शरीर की सफाई हो जाती है। नींबू पानी बाइल जूस बनाने में भी मददगार है. बाइल जूस खाने को पचाने का काम करता है।
- नींबू पानी शरीर में पाचक रसों के बनने को प्रोत्साहित करता है। ये पाचन क्रिया को बेहतर रखने में भी मददगार है।
- नींबू पानी विटामिन सी के गुणों से भरपूर होता है। साथ ही इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट के गुण भी होते हैं, जिससे त्वचा के दाग-धब्बे साफ हो जाते हैं और त्वचा पर निखार आता है।
- अगर आपको जोड़ों के दर्द की शिकायत है तो भी नींबू पानी पीना आपके लिए फायदेमंद रहेगा।
- नींबू पानी मुंह की दुर्गध को दूर करने में मददगार है। साथ ही इसके इस्तेमाल से ताजगी बनी रहती है।

- ये शरीर के पीएच लेवल को बनाए रखने में भी सहायक है।
- नींबू पानी विटामिन सी और पोटैशियम के गुणों से भरपूर होता है। जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को बूस्ट करने का काम करता है।
- सुबह उठकर नियमित रूप से नींबू पानी पीने से दिनभर ताजगी बनी रहती है और शरीर में पानी की कमी नहीं होने पाती।
- अगर आप वजन घटाने का प्रयास कर रहे हैं तो सुबह उठकर नींबू पानी पीने से बेहतर दूसरा कोई उपाय नहीं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Top 30 Relationship shayari Image

Top Hindi suvichar wallpaper 2018

Top hindi shayari for life