फैशन एक्सपर्ट से जानिए, क्या है नए साल 2018का फैशन ट्रेंड


तमाम बदलावों के दौर से गुजरते हुए साल 2017 ख़त्म हो रहा है और 2018 की शुरुआत हो रही है। ऐसे में आने वाला नया साल कैसा होगा और इसमें क्या-क्या बदलाव आने वाले हैं उन पर चर्चा शुरू हो गयी है। इसमें जो सबसे पहला नाम है वो है फैशन ट्रेंड का। तो आइये भोपाल की फैशन एक्‍सपर्ट ऋतु से जानते हैं कि क्‍या रहेगा 2018-2019का फैशन ट्रेंड।
सीजनलैस फैशन
इस साल सीजनलैस फैशन हावी होगा। फैशन डिजाइनर्स के मुताबिक किसी भी मौसम में कोई भी फैब्रिक पहन सकेंगी।
इन रंगो से भरा होगा नए साल का फैशन
इस साल पिंक कलर ट्रेंड में रहेगा। पेल ब्‍लू, ब्‍लैक एंड व्‍हाइट, पिंक, ब्राइटग्रीन और सी ब्‍लू जैसे रंग आपको फ्रेश लुक देंगे।

गर्ली ट्रेंड

गर्ली ट्रेंड रहेगा 2018 का फैशन। उनकी शर्ट्स या टॉप पर खूबसूरत 3 डी प्रिंट नजर आयेंगे। ये 3 डी प्रिंट जानवर और पक्षी केद रूप में नजर आयेंगे।
टेक्‍स्‍टाइल पैटर्न लुभाएंगे आपको
फिल्‍म, मीडिया, आर्ट, म्‍यूजिक और सोशल मीडिया को दर्शाएंगे टेक्‍स्‍टाइल पैर्टन।

कूल ट्रेंड इन समर

गर्मियों के मौसम में कॉटन और खादी का फैशन हावी रहेगा।
फुल स्‍लीव्‍ज के साथ जींस और कॉटन की पैंट का फैशन होगा।
प्रिंटेड फैशन ज्‍योग्राफिकल, फ्लोरल, ज्‍योमेट्रिक और कम्‍प्‍यूटराइजड प्रिंट में होगा।

जैसी ड्रेस वैसे पर्स

2018 में कॉटन फैब्रिक नी लेंथ स्‍कर्ट और लाँग फ्रॉक का फैशन ट्रेंड होगा। साथ ही आप इनके मैचिंग फैब्रिक और कलर्स के पर्स ले सकेंगी।
सर्दियों के मौसम में दिखेंगी हॉट
एक्‍स्‍ट्रा लार्ज फुल स्‍लीव्‍ज के स्‍वेटर और जैकट आपको हॉट और कूल लुक देंगी।
टर्टल नेक टी-शर्ट फिर से लौटेंगी फैशन में
पूराने दौर में पहने जाने वाली टर्टल नेक टी-शर्ट फिर से लौटेंगी ट्रेंड में। बॉलीवुड एक्‍ट ने इसें नए जरीरे से पहनकर फैशन ट्रेंड बना दिया। टर्टल नेक टी-शर्ट्स, जैकट और बैक लेंथ कोट आपको हॉट लुक देंगे। इन्‍हें आप ट्यूनिक के साथ भी पहन सकते हैं।

नेवी ओवर कोट

सर्दियों के मौसम में नेवी ओवर कोट फैशन में रहेंगे। शॉर्ट ड्रेसेस पर नेवी ओवर कोट आपको हॉट लुक देंगे।
फर स्‍टाइल फैशन इन
इस बार भी फर स्‍टाल फैशन में रहेंगे। लँग कोट के साथ अन्‍हें पहनने पर अलग लुक मिलेगा। आप लोगों के लिए स्‍टाइल आइकन भी बन सकती हैं।

कलर फॉर परफेक्‍ट लुक

व्‍हाइट, रेड, स्‍काई ब्‍लू, पाउडर ब्‍लू, लेमन येलो और मजेंटा जैसे कर्इ रंग आपको अच्‍छा लुक देंगे।
फेस्टिवल में कैसा रहेगा फैशन
हमेशा की तरह इस बार भी ट्रेडिशनल और एथनिक वियर फैशन ट्रेंड में रहेंगे।

शॉर्ट लेंथ लहंगा

लंबे-लंबे जमीन को छूते हुए लंहगे अब पुराने हो गए हैं। घुटने के नीचे स्‍कर्ट की तरह लहंगे अब फैशन में रहेंगे। शॉर्ट लेंथ लहंगे आपको स्‍टाइलिश लुक देंगे।
लहंगा विद पॉकेट एंड बेल्‍ट्स्
शादी से पहले की रस्‍मों के लिये खासकर बनाये गये हैं ये लहंगे जो आपको मॉडर्न लुक देंगे। शॉर्ट लहंगो में पॉकेट और बेल्‍ट बनी होगी।

धोती स्‍टाइल साड़ी

ये फैशन उनके लिए परफेक्‍ट है जो बोेल्‍ड लुक पसंद करती हैं। इसे कई एक्‍ट्रेसेस ने फॉलो किया है। इसमें कम से कम एसेसरीज का इस्‍तेमाल किया जाता है।
साड़ी गाउन ट्रेंड में होगा
फ्यूजन आउटफिट के रूप में साड़ी गाउन ट्रेंड में होगा। ग्‍लैमरस दिखने के लिए से सबसे अच्‍छा ऑपशन है।

न्‍यू एज फैशन ट्रेंड

न्‍यू एज गर्ल्‍स की बात की जाए तो, जम्‍पसूट इनका फैशन होगा। जो इन्‍हें इंडो-वेस्‍टर्न लुक देगा। इसके साथ एथनिक क्‍लचेज और मेटल बैंगल इन्‍हें मॉडर्न लुक देंगे।

Related post...

  1. कैलेंडर की कहानी
  2. क्या रिश्तों में सच्चा प्रेम होता है?
  3. बचे हुए खाने को फेंकें नहीं.. बल्कि एेसे करें इस्तेमाल
  4. पहली बार इंटरव्यू देने जा रहे है, ध्यान में रखे ये बातें।
  5. कैसे रखें पत्नी को खुश.जानें अपनी श्रीमती जी की रूचि !
  6. अपने रिलेशन को है बचाना, तो ये खास बातें किसी को न बताना
  7. क्या आप भी जानते है Kiss करने के फायदे...?
  8. अपनाएं ये आसान टिप्स, दिल दे बैठेगी हर एक हसीना
  9. छोटी-सी Mistake लाइफ में ला सकती है बड़ा सा बदलाव़
  10. गुरु गोविंद सिंह के बारे में ये दस बातें आपको जरूर पता होनी चाहिए...


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Top 30 Relationship shayari Image

Top Hindi suvichar wallpaper 2018

Top hindi shayari for life