पहली बार इंटरव्यू देने जा रहे है, ध्यान में रखे ये बातें।


आज के समय में डिग्री का होना ही काफ़ी नहींं है बल्कि प्रतियोगिता के क़ाबिल बनना और उसको पास करना बेहद ज़रूरी हैं। आज के समय में कई लोग अपनी क़ाबलियत से प्रतियोगिता तो पास कर लेते हैं लेकिन जॉब इंटरव्यू के लिए बेहद घबरा जाते हैं और ऐसी कई छोटी छोटी गलतियाँ कर बैठते हैं जो उनके इंटरव्यू को प्रभावित करती हैं। आप लोग ऐसा न करें बल्कि ऐसी स्थिति से बचने के लिए आप कुछ चीज़ों पर अमल करके आसानी से जॉब पा सकते हैं।

1. कम्पनी की पूरी जानकारी रखें - अगर आप किसी कंपनी में जॉब इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो उसके बारे में पूरी जानकारी हासिल करना बेहद ज़रूरी है। इसके लिए आप कम्पनी की वेबसाइट से जानकारी हासिल कर लें।

2. सही कपड़ों का सही चयन करें - इंटरव्यू के समय कपड़े का भी ख़ास महत्व है। कपड़े सामने वाले का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हैं। ज़्यादातर जॉब इंटरव्यू के समय फॉर्मल कपड़े ही पसंद किये जाते हैं इस बात का ध्यान ज़रूर रखें कि आपका पहनावा सब कुछ न होते हुए भी बहुत कुछ है। इसलिए अपनी पर्सनालिटी के अनुरूप ही कपड़ों का चयन करें।

3. जवाब देने का अभ्यास करें - जॉब इंटरव्यू सफल हो इसके लिए कि अपने परिवार और दोस्तों की मदद से बार बार इंटरव्यू देने का अभ्यास करें। कभी कभी शीशे के सामने बैठकर प्रयास करने से चेहरे पर सही भाव भंगिमा लाने में मदद मिलती है।

4. वेन्यू पर समय से पहले पहुँचें - अगर आप इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो ज़रूरी है कि वेन्यू पर समय से पहले पहुँचें। इससे आप अपने आपको उस माहौल में सही तरीके से ढाल पाएंगे और इंटरव्यू के समय नर्वस भी नहीं होंगे।

5. पहले से ही सर्टिफिकेट सही क्रम में लगाकर रखें - जॉब इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो ये बेहद ज़रूरी है कि आप सभी सर्टिफ़िकेट को सही क्रम में रखें और एक फ़ोल्डर में रखें। सर्टिफिकेट का क्रम आपको दूसरों से अलग दिखाने का काम करता है।

6. अपना परिचय पूरे आत्मविश्वास से दें - इंटरव्यू लेने वाले अक्सर ही आपसे आपके बारे में कुछ बताने के लिए कहते हैं तो ऐसे में ज़रूरी है कि आप अपने बारे में उन बातों का ज़िक्र करें जो आपका सकारात्मक नज़रिया पेश करें।

7. सकारात्मक सोच के साथ इंटरव्यू दें - इंटरव्यू देने से पहले सकारात्मक सोच को बनाये रखें और पूरे आत्मविश्वास के साथ इंटरव्यू दें। जॉब इंटरव्यू के बाद उस व्यक्ति को थैंक्यू नोट देना न भूलें जिसने आपका इंटरव्यू लिया है क्योंकि उसने आपको अपना समय दिया और आपका इंटरव्यू लिया है।
- इन 5 खूबियों वाले लोग ज्यादा कमाते है पैसा।


Related post....

  1. क्या रिश्तों में सच्चा प्रेम होता है?
  2. प्रदूषण के असर को करना है बेअसर तो पिएं सिर्फ नींबू पानी
  3. सर्दियों में खुद को बीमारियों से ऐसे बचाए
  4. सर्दियों में धूप सेकें और खूब पीएं पानी
  5. बैडरूम को रखें साफ सुथरा.बिस्तर पर बैठकर न खाएं खाना
  6. जब दिल टूटता है तो तभी समझ पाते है ये 6 बातें
  7. कैसे पता लगाएं कि ट्रायल रूम में कैमरा है या नहीं
  8. खुशहाल जीवन के लिए रखें इन बातों का ध्यान
  9. diwali-shayri-usa-in-hindi-collection.
  10. best-50-shayri-collection-wallpeper.







टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Top 30 Relationship shayari Image

Top Hindi suvichar wallpaper 2018

Top hindi shayari for life