संदेश

मई, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भारत में 10th Pass Marksheet Loan प्रदान करने वाली प्रमुख फाइनेंस कंपनि

चित्र
10th Pass Marksheet Loan – दोस्तों जब भी हम कोई अपना छोटा मोटा बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं । तो इसके लिए बहुत से इंतजाम करने पड़ते हैं। बिजनेस को स्टार्ट करना , फिर उसको डेवलप करने में काफी काम रहता है। किसी बिजनेस को स्टार्ट करने में पैसे की जरूरत होती है। यदि आपके पास पैसा है। तो आप बड़ी आसानी से छोटा या बड़ा बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं। लेकिन यदि आपके पास पूंजी नहीं है। तब बिजनेस स्टार्ट करना काफी मुश्किल भरा काम हो जाता है । ऐसे में आपको अपना बिजनेस स्टार्ट करने के लिए कहीं से लोन लेना पड़ जाता है । आप 10th Pass Marksheet Loan ले सकते है । आजकल लोन भी आसानी से नहीं मिलता है । किसी भी बैंक से लोन प्राप्त करने के लिए आपको बहुत से प्रोसेस से गुजरना पड़ता है । बैंक आदि से लोन आप को आप की प्रॉपर्टी पर या फिर आप के गहने पर मिल सकता है । लेकिन यदि आपके पास यह दोनों भी उपलब्ध नहीं है । तब आप का काम और भी मुश्किल हो जाता है । लेकिन अब लगभग सभी बैंक और फाइनेंस कंपनियां आवेदनकर्ता की योग्यता को देखते हुए 10th Pass Marksheet Loan भी प्रदान करती हैं । 10th Pass Marksheet Loan कैसे ले सकते ...

आधार कार्ड पर लोन कैसे ले, आधार कार्ड से लोन लेना हुवा आसान,

चित्र
आधार कार्ड पर लोन कैसे ले, आधार कार्ड से लोन लेना हुवा आसान, आधार कार्ड पे लोन कैसे लेते है, आधार कार्ड लोन, अब आधार कार्ड के जरिये मिलेगा लोन, आधार कार्ड से ऑनलाइन लोन के लिए कैसे अप्लाई करें, . अब हम Aadhaar card के माध्यम से भी Loan ले सकते है। Indian Government हर साल नई नई योजनाओं का सुभारंभ कर रही है और हमारे देशवाशियों के Economic conditions को मजबूत बनाने के लिए अथवा आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। कई सारी Scheme के माध्यम से Loan दिया जा रहा है तथा किसानो का लोन सूट भी किया जा रहा है। अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए कई लोग लोन भी लेना चाहते है लेकिन उन्हें समय पर Government bank से Loan नहीं मिल पाता है। अब ऐसे में उन्हें मजबूरन प्राइवेट बैंक, संस्था या किसी सावकार से लोन लेना पड़ता है। प्राइवेट बैंक, संस्था, सावकार आदि के पास से लोन ऐसे सहज ही नहीं मिलता, अपनी Property, house या gold फ़साना पड़ता है तभी इन जगह से Loanलता है। प्राइवेट बैंक, संस्था या सावकार Interest बैंक से दुगना होता है और उनका कर्जा भरने में ही आर्थिक स्थिति ख़राब हो जा...

Agro business solution लोन

चित्र
पढ़े लिखे नौजवानों के हुनर को बढ़ावा देना साथ ही महिलाओं को सशक्त बनाना हैं। हमारे देश में ऐसे कई छोटे मोटे business person हैं जिनको बैंक से आर्थिक मदद आसानी से नहीं मिलती है क्योंकि वे बैंक के नियमो को वो पूरा नहीं कर पाते इस कारण वे उद्योगों को बढ़ाने में असमर्थ होते है । Har student ka sapna hota hai ki wo achhi se achhi education prapt kare or ek din educated ho kar mahan insaan bane. Kuch logo ke liye ye easy hota hai kyuki unke liye har tarah ki padhai karne ke liye paise hote hai but kuch logo ke pas study ke liye paise nahi hote hai or wo apni pasand ki padhai nahi kar pate hai. But agar wo padhna chahe to wo education loan le kar apni padhai jari rakh sakte hai. Aap kisi ko mayus hone ki jarurat nahi hai. India ke lagbhag sabhi banks kuch terms ke sath hame Personal loan, Home laon, Property loan, Car vehicle loan and Education loan provide karti hai. Agar aap study fees pay nahi kar sakte hai to aap education loan le kar achhi padhai kar sakte hai. Bhaut se logo k...

आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए टॉप टिप्स हिंदी में

तो सबसे पहले ये जान लेते है की सेल्फ कॉन्फिडेंस क्या है ? सेल्फ कॉन्फिडेंस यानि की अपने आप में विस्वास होना और हम अपने आपमें केसे विस्वास कैसे ला सकते है उसके लिए ये जानना जरुरी है की आपके पास कितना नॉलेज है और आपके पास कितना अनुभव है. अगर ये दोनों आपके पास होगे तो आपमें अपने आप ही विस्वास आ जायेगा. तो आइये थोडा नॉलेज और अनुभव के बारे में जानते है. अपने आपमें विस्वास लेन के लिए हम जो काम कर रहे है उसमे हमें कितना नॉलेज और अनुभव है वो जान लेना जरुरी है ताकि आगे हमें पताचले की हमें आगे क्या करना है और किस परिस्थिति में हमें केसा निर्णय लेना है. अगर आप एसा मान रहे है की आपके पास आत्मविश्वास नहीं है तो आप गलत है और आगे जाके वो ही ग़लतफहमी आपके असफल होने का कारण बनेगी. तो आइये जानते है स्टेप बाय स्टेप की कॉन्फिडेंस केसे बढ़ाते है. आत्मविश्वास बढ़ाने के तरीके हिंदी में जाने. आत्मविश्वास दो तरीके के होते है एक तो पहला की जो आप सब अलग-अलग ब्लॉग, विडियो, वगेरे जगह पर पढ़ते है (मतलब की जो हम किसीके द्वारा सीखते है वो) और दूसरा वो जो अपने आप आ जाता है वो. आपका अपना नॉलेज औ...

सपना टूटा आँख खुली , हर दिल को समझने में जरा देर लगी

चित्र
कभी हमारी सरकार ने सोचा है कि भारत के जिस आम आदमी ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में देश के लिए अपना सब कुछ लुटा दिया था औरतों ने अपने गहने कपड़े ही नहीं अपने बच्चों तक को न्यौछावर कर दिया था , वो आम आदमी जो मन्दिरों में दान करने में सबसे आगे होता है वो आम आदमी आज टैक्स की चोरी क्यों करता है ? वो आम आदमी जो अपनी मेहनत की कमाई का कुछ हिस्सा भ्रष्टाचार के दानव को सौंपने के बाद अगर अपनी कमाई का कुछ हिस्सा छुपाकर अपने नुकसान की भरपाई करके अपने बच्चों का भविष्य संवारने लिए लगाता है तो काले धन और भ्रष्टाचार की इस लड़ाई में भी सबसे पहले वह ही क्यों पिस रहा है ? जिन पर देश बदलने की जिम्मेदारी है वो नहीं बदल रहे तो देश कैसे बदलेगा एक नई उम्मीद एक सपना इस देश की हर आँख में पल रहा है कि "मेरा देश बदल रहा है " सपना टूटा आँख खुली , हर दिल को समझने में जरा देर लगी कि लोग हैं कि बदल नहीं रहे हैं आम आदमी जो पहले अपनी परिस्थिती बदलने का इंतजार करता था आज देश की परिस्थितियों बदलने का इंतजार कर रहा है हाँ इंतजार के अलावा वो सवाल कर सकता है कि हर बार उम्मीद टूट क्यों जाती है ? इंतजा...

पुरानी मान्यताओं के अनुसार 10 ऐसे काम जो सुबह-सुबह सभी को करना चाहिए...

चित्र
सुबह की शुरुआत अच्छी हो जाए तो पूरा दिन अच्छा रहता है। इसी वजह से सुबह कुछ ऐसे काम करना चाहिए, जिनसे हमारे विचार सकारात्मक बने। यहां जानिए पुरानी मान्यताओं के अनुसार 10 ऐसे काम जो सुबह-सुबह सभी को करना चाहिए... 1. रोज सुबह जल्दी उठें जो लोग हर रोज सुबह जल्दी उठ जाते हैं, वे दिनभर ताजगी महसूस करते हैं। सूर्योदय से पहले या सूर्योदय के समय बिस्तर छोड़ देना चाहिए। ऐसा करने पर देवी-देवताओं की कृपा भी मिलती है और स्वास्थ्य लाभ भी मिलते हैं। सुबह का वातावरण स्वास्थ्य के लिए वरदान होता है। देर से जागने पर दिनभर आलस्य बना रहता है। सुबह जल्दी जागेंगे तो रात को भी जल्दी नींद आएगी। ऐसे में हमारी दिनचर्या व्यवस्थित हो जाएगी। 2. तांबे के लोटे में रखा पानी पीना चाहिए सुबह उठते ही तांबे के बर्तन में रखा पानी पीना चाहिए। इसके लिए रात को ही तांबे के बर्तन में पानी भरकर रख देना चाहिए। ये पानी हर रोज पीने से पेट से जुड़ी कई बीमारियां दूर हो सकती हैं। गैस, कब्ज, अपच की समस्याओं को काबू किया जा सकता है। ये काम करने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श अवश्य कर लेना चाहिए। 3. योग और ध्यान करें ल...

Good morning photos

चित्र
Relationship Love Meet सारा जहाँ है जिसकी शरण मैं नमन है उस शिव के चरण में बने उस शिव के चरणो की धूल आओ मिलकर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल *OneAd हैं सभी Earning App का बाप* *दोस्तो 5millionलोग इसका उपयोग करते है* *Play store में जा कर देख लो*  DOWNLOD-  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.application.onead&referrer=92AZEUBP3 🔥 🔹 Refer Code 👉🏻 92AZEUBP3 🇳 🇪 🇼  🇱 🇦 🇺 🇳 🇨 🇭 🔻🔻🔻 h🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻 💯 *% Daily Income 💲* 😍 *Lifetime Guaranteed ✔* 🔺🔺🔺🔺🔺🔺🔺🔺🔺🔺 *⛳🕺🕺OneAd App🕺🕺⛳* *🛃👆🛃 एक घंटा 🛃 👆🛃* *🕺🛃 सिर्फ एक घंटा🕺🛃* *🌷🌷इनकम UNLIMITED+₹🌷🌷* *OneAD में आपको सिर्फ दो काम करना है* *एक तो आपको OneAD Aap अपने फोन में इंस्टॉल रखना है* *दूसरा अपने सभी WhatsApp Contact और Group में Share करना है* *💯आ गया एक ऐसा App जिसको सिर्फ मोबाइल में रखने से पैसा आएगा💯* *1000% REAL NOT FAKE* 👇👇👇👇 *यहॉ आप  जितना कमाओगे वो आपकी परमानेंट मंथली सेलरी बन जाएगी चाहें आप कुछ ना क...