आधार कार्ड पर लोन कैसे ले, आधार कार्ड से लोन लेना हुवा आसान,

आधार कार्ड पर लोन कैसे ले, आधार कार्ड से लोन लेना हुवा आसान, आधार कार्ड पे लोन कैसे लेते है, आधार कार्ड लोन, अब आधार कार्ड के जरिये मिलेगा लोन, आधार कार्ड से ऑनलाइन लोन के लिए कैसे अप्लाई करें,

.
अब हम Aadhaar card के माध्यम से भी Loan ले सकते है। Indian Government हर साल नई नई योजनाओं का सुभारंभ कर रही है और हमारे देशवाशियों के Economic conditions को मजबूत बनाने के लिए अथवा आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। कई सारी Scheme के माध्यम से Loan दिया जा रहा है तथा किसानो का लोन सूट भी किया जा रहा है।
अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए कई लोग लोन भी लेना चाहते है लेकिन उन्हें समय पर Government bank से Loan नहीं मिल पाता है। अब ऐसे में उन्हें मजबूरन प्राइवेट बैंक, संस्था या किसी सावकार से लोन लेना पड़ता है। प्राइवेट बैंक, संस्था, सावकार आदि के पास से लोन ऐसे सहज ही नहीं मिलता, अपनी Property, house या gold फ़साना पड़ता है तभी इन जगह से Loanलता है।
प्राइवेट बैंक, संस्था या सावकार Interest बैंक से दुगना होता है और उनका कर्जा भरने में ही आर्थिक स्थिति ख़राब हो जाती है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा ।

आधार कार्ड पर लोन कैसे पाए , आधार कार्ड होम के लिए क्या करे , ऐसे मिलेगा आधार कार्ड पर लोन , लोन चाहिए आधार कार्ड पर तो call kare.



Study loan
ये लोन सभी बहुत ही कम लेते हे क्योकि इस लोन की कम जानकारी हे। यदि आपको study करनी है और आपके पास धन की कमी आ रही हे तो आप Study loan ले सकते हो। इस लोन पर सरकार ने भी कई छूट दे रखी है। और इसमें ब्याज दर भी कम ही रहती है इसमे भी आप markshit कि कोपी से लोन ले सकते है।

। प्रॉपर्टी लोन (Property Loan)
प्रॉपर्टी लोन वह लोन है जो बैंक आपकी प्रॉपर्टी के कागजात कि कोपी गिरवी रख के देता है. यह अधिकतम 15 साल में चुकता किया जा सकता है. प्रायः लोन की रकम/राशि कागजात में अंकित राशि का 40-60% होती है.

दुकान पर लोन कैसे ले : हमारे देश में कई ऐसे लोग है, जो अपनी खुद की दुकान खोलना चाहते है, या अपनी दुकान को बड़ा करना चाहते है। पर उनके सामने जो बड़ी समस्या आती है वो है पैसो की कमी। इस स्थति में व्यक्ति के दिमाग में सिर्फ एक ही बात आती है, दुकान पर लोन कैसे ले और वह व्यक्ति ज्यादा उलझना नही चाहता और आसान लोन चाहता है।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Top 30 Relationship shayari Image

Top Hindi suvichar wallpaper 2018

Top hindi shayari for life