अपने पार्टनर से ये काम करवाने के लिए हर लड़की रहती है उतावली



Releted post

  1. दुनिया की बेहद खूबसूरत जगह, कहते है " स्वर्ग का बच्चा "
  2. घर में पीढ़ियों तक वास करेंगी घन की देवी, सही दिशा में रखें घरेलू पौधे-
  3. अपने सपनों का घर बनाएं ऐसे
  4. प्रदूषण के असर को करना है बेअसर तो पिएं सिर्फ नींबू पानी
  5. सर्दियों में खुद को बीमारियों से ऐसे बचाए
  6. सर्दियों में धूप सेकें और खूब पीएं पानी
  7. बैडरूम को रखें साफ सुथरा.बिस्तर पर बैठकर न खाएं खाना
  8. कैसे पता लगाएं कि ट्रायल रूम में कैमरा है या नहीं
  9. जब दिल टूटता है तो तभी समझ पाते है ये 6 बातें


हर औरत चाहती है कि उसका साथी बिल्कुल परफेक्ट हो। लेकिन इसके साथ ही हर किसी की अपने पार्टनर से कुछ उम्मीदें होती हैं। जो वो चाहती है कि उनका साथी उनके लिए करे। तो आईये जानते हैं कौन सी हैं वो बातें जो हर लड़की उम्मीद करती है अपने पार्टनर से।

1. सबसे पहली बात तो यह की महिलायें चाहतीं हैं की उनका पार्टनर उनके हर नखरे सहे। चाहे भले ही वो झूठ की ही नाराज हो जाएं लेकिन उनका पार्टनर उनको मनाये।

2. हर महिलाएं चाहतीं हैं कि उनका पार्टनर बोरिंग न हो। ऑफिस से घर आकर तुरंत सो न जाये। रिश्ता नया हो या पुराना महिलाओं की ये ख्वाहिश होती है कि पुरुष उनके साथ लवर की तरह ही पेश आएं।

3. तारीफ सुनना महिलाओं को बेहद पसंद होता है। जैसे की वो कैसी लग रहीं हैं या उनके कपडे कैसे लग रहें हैं।

4. आये दिन लड़ाई झगडे करने वाला पार्टनर उनको बिलकुल पसंद नही होता। शोधकर्ताओं का कहना है कि सम्बन्ध बनाने के दौरान महिलाएं चाहती हैं कि पुरुष उन्हें बच्चों की तरह प्यार करें। उनसे उनकी इच्छा पूछें, फिर अपनी बात कहें।

5. भले ही महिलाओं को तारीफ करवाना पसंद हो लेकिन ऐसा भी नही है कि उन्हें झूठी तारीफ करवाना भी पसंद होता है। महिलायें चाहतीं है उनका लाइफ पार्टनर उनकी सभी कमियों को भी बताये। ताकि वो अपनी तरफ से होने वाली कमियों को दूर कर सके और उनका रिश्ता उनके पार्टनर के साथ और भी मजबूत हो सके।

6. महिलाओं की किसी किस्म की जबरदस्ती बिलकुल भी पसंद नही होती है। प्यार से आप चाहे उनसे जो भी करवा लें लेकिन जबरदस्ती उनसे कुछ भी करवाने की कोशिश भूलकर भी न करें वरना आपका रिश्ता और भी बगड़ सकता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Top 30 Relationship shayari Image

Top Hindi suvichar wallpaper 2018

Top hindi shayari for life